Tuesday, July 13, 2010

प्रकार क्रोध के...

(स्थानांग सूत्र (जैन परंपरा) में क्रोध के चार प्रकर बताये गए हैं, सहज शब्दों में कह रहा हूँ..)
# # #

अपने ही
निमित
होता
घटित
आत्मप्रतिष्ठित क्रोध..

अन्यों के
निमित
होता
घटित
परप्रतिष्ठित क्रोध..

स्व-पर
निमित द्वय के
होता
घटित
तदुभय प्रतिष्ठित क्रोध..

क्रोध-वेदनीय
कर्मों का होता
जब उदय,
अकारण
अनिमित
होते प्रबल
परमाणु
असह्य,
शांत तिष्ठ
मानव को
करता उत्तेजित
अप्रतिष्ठित क्रोध..

No comments:

Post a Comment