# # #
आग में यूँ तपाएगा कब तकतू मुझे आजमाएगा कब तक.
तू मुझसे शरमायेगा कब तक.
दे दे के दुहाई रस्मो रवाजों की
तू खुद को भरमायेगा कब तक.
मोल चाहत का करना है मुश्किल
दाम दिल का लगाएगा कब तक.
आदत लौटाने की रख कुछ तो
कोई तुझ पे लुटायेगा कब तक.
खुद ब खुद चल पावों पे अपने
दे दे के दुहाई रस्मो रवाजों की
तू खुद को भरमायेगा कब तक.
मोल चाहत का करना है मुश्किल
दाम दिल का लगाएगा कब तक.
आदत लौटाने की रख कुछ तो
कोई तुझ पे लुटायेगा कब तक.
खुद ब खुद चल पावों पे अपने
कोई तुझको चलाएगा कब तक.
हो गयी है इंतज़ार की इन्तेहा
तू मुझे तरसाएगा कब तक.
हो गयी है इंतज़ार की इन्तेहा
तू मुझे तरसाएगा कब तक.
No comments:
Post a Comment