# # #
गुन्थो ना
फूलों को
बेणी में जानां
हिना की खुशबू
खुद-ब-खुद
दिलकश है...
मैकदे हैं
रुहो जिस्म तुम्हारे
हम तो
बस प्यासे
मैकश हैं...
फूलों से
छुवुं या के
होटों से
कैसी अजब
यह
कशम-कश है...
आगोश तेरा
एक गुलशन सुहाना
खंदा-ए-गुलों में
बहुत
कशिश है.....
भूल जाता हूँ
मैं हस्ती
खुद की,
प्यार ही प्यार है
ना कोई
हविस है.....
सब कुछ
तबीई है
बीच हमारे
है तर्जुमा-ए-तमन्ना
ना के कोई
काविश है....
खंदा=स्मितमुख/स्मायिलिंग, हविस=लालच/वासना, तबीई=नैसर्गिक/प्राक्रतिक, तर्जुमा=अनुवाद, तमन्ना=क्रेविंग, काविश=प्रयत्न.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment