उदासियाँ.....
# # #
घेर लेती है
उदासियाँ
किसी के
ना होने के
एहसास से
यह क्या हुआ
मुझको
पहले तो ऐसा
नहीं था.....
______________
खिलौना
# # #
पा लेना
किसीको
खुद को
खोना है,
तस्सवुर
उनका
भुलाने को
खिलौना है........
______________
उदासियाँ
किसी के
ना होने के
एहसास से
यह क्या हुआ
मुझको
पहले तो ऐसा
नहीं था.....
______________
खिलौना
# # #
पा लेना
किसीको
खुद को
खोना है,
तस्सवुर
उनका
भुलाने को
खिलौना है........
______________
तरंग....
# # #
फाल्गुनी
भंग,
तेरा मेरा
संग,
अंग
अंग
तरंग,
मानो
बाजे
जलतरंग....
___________________
फाल्गुनी
भंग,
तेरा मेरा
संग,
अंग
अंग
तरंग,
मानो
बाजे
जलतरंग....
___________________
नज़रें दूसरों की
छीन लाते हैं
ज़माने से
चन्द लम्हे
खुद के
खातिर,
देख
नज़रें
दूसरों की
कब तक
जीयें ?
_______________
hawa aur
jamin kee
baat ko
Kya janun yaaron !
udta hun to
lagta hai
chal raha hun main....
aur
chalte hue
kadam
uda le
jate hain.....
________________
ज़माने से
चन्द लम्हे
खुद के
खातिर,
देख
नज़रें
दूसरों की
कब तक
जीयें ?
_______________
hawa aur
jamin kee
baat ko
Kya janun yaaron !
udta hun to
lagta hai
chal raha hun main....
aur
chalte hue
kadam
uda le
jate hain.....
________________
उजड़े चमन में....
यह कैसा
मंज़र है
यारों !
अमन में
तूफाँ है,
तूफाँ है
अमन में,
कैसे खिल गए
ये फूल
इस उजड़े
चमन में......
मंज़र है
यारों !
अमन में
तूफाँ है,
तूफाँ है
अमन में,
कैसे खिल गए
ये फूल
इस उजड़े
चमन में......
No comments:
Post a Comment