मेरी इमां-परस्ती कुछ भी नहीं
लफ़्ज़ों की एक सजावट है
मेरे ऊँचे होने की वजह
दूसरों की गिरावट है,
अमन की बातें
किये जा रहा हूँ शब्-ओ-दिन
मेरे अमन की बुनियाद
महज़ आपसी अदावत है,
मेरी तव्स्सुर में
छुपी है जो हरदम
वो कुछ और नहीं
इक शबीह-ए-हिकारत है,
मेरी तमीज
जिसके कायल हो तुम कब से
वो कुछ भी नहीं ए साथी
बस बनावटी एक तमाज़त है,
मेरी नफरत ने ओढ़ी है
चूनर मोहब्बत की
घूँघट ना उठने तक
खूबसूरती का एक भ्रम है
और झूठी सी इक चाहत है,
ऐ मुझ को टूट कर
चाहनेवाले हम-पियाला दोस्त !
मेरी यह पैंदा स़ी रूहानी बातें
और कुछ नहीं
एक मुल्लमा चढ़ी हिकायत है
मैं जानता हूँ मगर कहता नहीं के
मेरे ही वज़ह से
मुकद्दर में मेरे
ना सुकून-ए-जिन्दगानी है
ना ज़बा -ए-सदाकत है
ना ही कोई मुसलसल स़ी
रूहानी राहत है.
(शबीह=चित्र/पिक्चर तमाज़त=गर्मी हिकारत=तिरस्कार
पैंदा=अमर
हिकायत =कहानी
सदाकत=सत्यता
मुसलसल=निरंतर
रूहानी=आत्मिक राहत =सुख-शांति सुकून=मन की शांति)
No comments:
Post a Comment