Friday, September 3, 2010

रूहानी...

# # #
मत औढ
चद्दर
थोथे आदर्शों की
हर रिश्ते में
कुछ बातें
जिस्मानी है
बातें कुछ
रूहानी है.......

ठंडी हवा
हरियाली
चांदनी
फूलों की खुशबू
आसमान की नीलिमा
सागर की गहराई
और
विस्तार,
इन सबों में
मन की बातें
एक एक
सुहानी है,
मगर
ऐ दोस्त !
वे सब जिस्मानी है....
वे सब रूहानी है...........

No comments:

Post a Comment