Friday, August 14, 2009

घाव..............

कोई बासठ
वर्ष पूर्व
स्वतंत्रता के नाम
हुआ था मेरा
शल्योपचार,
पूर्ण संज्ञान में
हुआ था
विच्छेदन
उच्छेदन
मेरे अंगों का,
औषधियां
समस्त
हुई है व्यर्थ,
घाव मेरे
अब तक हरे हैं......

No comments:

Post a Comment