Friday, July 2, 2010

राम नाम है प्राणायाम....

# # #
'रा' उचारण से
खुले मुख-द्वार
हो निष्कासित
अतिशय विकार.

संचित कर
महाप्राण शक्ति को
पूरक प्राणायाम
हो प्राप्य व्यक्ति को.

'म' अक्षर जब
बोला जाये
मुख-द्वार तब
बंद हो जाये.

विश्वशक्ति
आत्मसात हो जाये
बाह्य कुम्भक का
प्रतिफल पाए.

No comments:

Post a Comment