Friday, July 2, 2010

तन : शिव का मंदिर

यह रचना बसवन्ना कि लिखी है और 'Speaking of Shiv:By A.K. Ramanujan' पुस्तक में उधृत है। यह उसका हिंदी अनुवाद है.
____________________________________________________________________
# # #
धनी
बनायेंगे
शिव का मंदिर !

मैं
निर्धन
क्या बनाऊंगा ?

पांव मेरे
स्तम्भ हैं,
काया है भवन
मंदिर का,
सर मेरा है
छाजन.
स्वर्ण का....

सरित संगम के
देव सुनो !
गिर जायेंगे
सारे मंदिर, किन्तु
सदैव रहेगा
तन का मंदिर,
यह शिव का मंदिर....

No comments:

Post a Comment