Thursday, May 7, 2009

स्वभाव संवाद और मुखौटे

मंज़र है
राम लीला का
कलाकारों की
छीना झपटी में
बदल गए थे मुखौटे
राम और रावन के..........

राम बोल रहे थे
मगर मुखौटा रावण का था
रावण बोल रहा था
किन्तु चेहरा राम का था
सुन कर
देख कर
पात्रों और संवादों का अंतर
दर्शकों को
लग रहा था
अटपटा,
कर रहे थे कानाफूसी
बदल गया कैसे
कुछ क्षणों में
ब्रह्म और
जीव का स्वभाव ?

No comments:

Post a Comment