..
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
मिला ना जो भी अपनों से तुम्हे नवर्द दे देंगे
गुलों में चुभन होती है
ख़ुशी ग़मगीन होती है
हंसी के बहते आंसू है
खिज़ा रंगीन होती है
ज़माने को ना कह देना पलट कर गर्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
जो देखा वो नहीं होता
जो सोचा वो नहीं होता
ज़माने का अज़ब दस्तूर
जो चाहा सो नहीं होता
ये नाज़ुक पांव ना धरियो के कांटे दर्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
लहू हो जाता है पानी
मोहब्बत मायने फानी
सभी मतलब के हैं नाते
करता है क्यूँ मनमानी
आईने देख मत भरमा वे चेहरा ज़र्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
मिला ना जो भी अपनों से तुम्हे नवर्द दे देंगे
गुलों में चुभन होती है
ख़ुशी ग़मगीन होती है
हंसी के बहते आंसू है
खिज़ा रंगीन होती है
ज़माने को ना कह देना पलट कर गर्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
जो देखा वो नहीं होता
जो सोचा वो नहीं होता
ज़माने का अज़ब दस्तूर
जो चाहा सो नहीं होता
ये नाज़ुक पांव ना धरियो के कांटे दर्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
लहू हो जाता है पानी
मोहब्बत मायने फानी
सभी मतलब के हैं नाते
करता है क्यूँ मनमानी
आईने देख मत भरमा वे चेहरा ज़र्द दे देंगे
किसी से प्यार ना करियो के आहें सर्द दे देंगे
No comments:
Post a Comment